Friday, November 30, 2018

Wishes




प्रत्येक भाषा में अभिवादन का अपना महत्व है और प्रत्येक भाषा में इनका अलग-अलग तरीका है. अंग्रेजी भाषा में भी अभिवादन और शिष्टाचार का काफ़ी महत्व है. अंग्रेजी भाषा का अच्छा जानकार होने के लिए इन तौर-तरीकों का अभ्यास आवश्यक है. नीचे दिए गए उदाहरणों से आपको काफ़ी मदद मिलेगी.

 प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक

अगर आपको कोई प्रात: काल से दोपहर 12 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.

नमस्ते चाचाजी!Good morning, Uncle!
नमस्ते पिताजी!Good morning, Father!
नमस्ते मैडम!Good morning, ma"am!


दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक

अगर आपको कोई दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मिले या आप किसी के घर जाएँ या कोई आपके घर आये तो उससे नमस्ते या नमस्कार करने का तरीका इस प्रकार है.

नमस्ते सर!Good afternoon, Sir!
नमस्ते बहन!Good afternoon, Sister!
नमस्ते बच्चों!Good afternoon, children!
नमस्ते मिसेज़ खन्ना!Good afternoon, Mrs. Ravi
नमस्कार शोभितजी!Good afternoon, Mr. Ajay

 रात को विदाई के समय

शुभ रात्रि!Good night!  OR  Sweet dreams!
शुभ रात्रि प्रिय!Good night dear!
शुभ रात्रि सीमा!Good night Seema!

ऊपर दिए गए वाक्य केवल अभिवादन सूचक हैं. अंग्रेजी भाषा में सामान्य व्यवहार के लिए आपको और भी बहुत से वाक्यों का प्रयोग करना पड़ता है. इनमें से कुछ उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं. 

Sory का प्रयोग

कृपयाPlease.
मुझे खेद है.  I’m sorry.

 Thanks का प्रयोग करें

धन्यवाद.Thanks.
आपको धन्यवाद.Thank you.
माफ़ कीजिये.Excuse me.
आपका स्वागत है.You’re welcome.


You का प्रयोग


जैसा आप चाहें.         As you wish/ As you please.
अच्छा धन्यवाद.        Fine, thank you.
मैं आपका बहुत आभारी हूँ.I’m highly obliged to you.


I का प्रयोग 

पहले आप.After you.
श्रीमान मुझे खेद है.Sorry Sir.
सब ठीक-ठाक है.Everything is all right.
ठीक है.It’s O.K.


अफशोस जताने वाली बातें


कोई बात नहीं.Don’t mind.
आपसे मिलकर ख़ुशी हुई.Nice to meet you.
कहने की ज़रुरत नहीं/ कोई ज़रुरत नहीं.No mention please.
मैं आपका बहुत एहसानमंद हूँ.I’m grateful to you.
आप वास्तव में मेरे शुभचिंतक हैं.You are really a well wisher of mine.
मुझे थोड़ी देर हो गयी.I got a little late.
इसे अपना ही समझें.It’s all yours.
थोड़ा धीमें बोलें.Will you please speak slowly?
ज़रा ध्यान दें.May I have yourattention please?
कष्ट के लिए क्षमा.Sorry for the inconvenience.
मैं पूरी कोशिश करूँगा.I’ll try my level best.





No comments:

Post a Comment

रोज बोले जाने वाले इंग्लिश वर्ड

DAILY USES WORD Whichever जो भी , कोई , जो जो However              फिर भी ...